shishu-mandir

Almora- वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे के निधन पर विहान संस्था के सदस्यों और रंगकर्मियों ने जताया दुःख

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे के आकस्मिक निधन पर अपने टेरेस थियेटर हॉल में एक शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा में अल्मोड़ा के सभी वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार युवा रंगकर्मी मौजूद रहे। रंग कर्मियों ने होली गीतों एवं जन गीतों के माध्यम से शिवचरण पांडे को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने अपने बात रखते हुए बताया कि शिवचरण पांडे का जाना सांस्कृतिक विरासत की बहुत बड़ी क्षति है। वह केवल अल्मोड़ा के ही नहीं वरन भारतवर्ष के सांस्कृतिक क्षेत्र के महान व्यक्तित्व थे। कहा कि वह अल्मोड़ा की बैठकी होली के पहचान थे। शिव दा और अल्मोड़ा की रामलीला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने वाले शिव दा ही थे। हुक्का क्लब से लेकर श्री लक्ष्मी भंडार की छवि गढ़ने वाले शिल्पी थे।

विहान संस्था के सचिव एवं रंगकर्मी देवेंद्र भट्ट ने शिवचरण को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कई वर्षों से वर्षों तक पूर्ण रूप से समर्पित अपनी लोक संस्कृति ,रामलीला एवं होली के लिए कार्य करने वाले वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे का आकाशमिक निधन अल्मोड़ा के रंगकर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है। शिवचरण पांडे के संपादन में निकलने वाली पूर्वासी पत्रिका हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत रही है। पूर्व व्यापार मंडल महासचिव मनोज सिंह पवार ने शिवचरण पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि कल दिनांक 16 मार्च 2022 को 12:00 बजे से नंदा देवी से आयोजित विहान संस्था अल्मोड़ा, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा एवं गोल्डन बॉयज एवं गर्ल्स द्वारा आयोजित खड़ी होली आयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे को समर्पित रहेगी।

शोक सभा में वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी आलोक वर्मा भास्कर जोशी रमेश लाल,चंद शेखर आर्य ,नरेश बिष्ट, ममता वाणी भट्ट, अमित बुधौरी, लक्ष्मण भट्ट , सूरज वाणी, गोपाल अमीर, आशीष भारती, गौरव बोरा,निशा मेहरा ,संदीप सिंह नयाल , अंजलि तिवारी, ईशा बिष्ट,शुभंकर कांडपाल दिव्या जोशी महेंद्र सिंह मेहरा दिव्या अधिकारी शिवेंद्र सलाल उमाशंकर मेडी विक्की आर्य जानकी आदि मौजूद रहे।