विहान (vihaan) संस्था के टैरिस हॉल का हुआ उद्घाटन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

विहान (vihaan) संस्था ने आयोजित की संगीत संध्या

Screenshot-5

अल्मोड़ा। विहान (vihaan) सामाजिक एव सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा के नव निर्मित सभागार (टैरिस थिएटर ) के उद्घाटन के मौके पर एक संगीत संध्या आयोजित की गई। संगीत संध्या में अमित बुधौड़ी, मुकेश मेहता, गौरव तिवारी, नारायण थापा, पुष्कर मेहरा एवं सोनू पाण्डे द्वारा लोकगीत, भजन, गजल व गीतों की प्रस्तुति दी गई।

holy-ange-school

patiya gaon ki bagwal 2020- कोरोना के खौफ के बीच रस्मों रिवाज के साथ खेली गई पाटिया में बग्वाल

ezgif-1-436a9efdef

विहान (vihaan) संस्था के टैरिस थिएटर हॉल का उद्घाटन अल्मोड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी और दिशा बालरंग कार्यशाला के संचालक के संयोजक मनमोहन चौधरी ने किया। इस मौके पर संस्था के देवेन्द्र भटट द्वारा अवगत कराया गया कि नगर के मध्य मे टैरिस थिएटर स रंगमंच के विधाओं को बढ़ावा देने के लिये कार्यरत रहेगा एव विलुप्त होती जा रही लोक कला के मंच देने के लिए प्रयासरत रहेगा।

श्रद्धा व भक्ति का केन्द्र है झाकर का सैम मन्दिर

तबले पर अरसद खान, ढोलक मे पंकज कुमार ( मिन्टू ) एवं हारमोनियम में राजेन्द्र तिवारी द्वारा संगत दी गई। नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी साहित्यकार पत्रकार नवीन बिष्ट ने विहान संस्था द्वारा आनलाइन माध्यम से किये जा रहे प्रयासों के लिये बधाई देते हुए स्वरचित लोकगीत भी प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी ध्रुव कुमार टम्टा ने किया। इस मौके पर सुनील तिवारी, रमेशलाल, संदीप नयाल, ममता वाणी, महेन्द्र सिंह महरा, नरेश बिष्ट, सुरज वाणी, निशा मेहरा, पालिका सभासद राजेन्द्र तिवारी दीक्षा बिष्ट, जयदीप पाण्डे, पंकज भगत, कमल जोशी आदि रंगकर्मी उपस्थित रहे।

खबरों से जुड़े रहने के​ लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp