कई बार छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है। इस बात को साबित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक गलती एक शख्स के लिए बड़ी मुश्किल बन जाती है।
दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसमें दिखाई दे रहा है कि एक कर्मचारी तेल के टैंकर पर चढ़कर इसका ढक्कन खोल रहा है और तभी धमाका हो जाता है। इसके बाद टैंकर पर खड़ा शख्स दूर जाकर गिर जाता है।
इस घटना में खास बात ये है कि ये कर्मचारी जब टैंकर का ढक्कन खोलता है तो अपने मुंह में सिगरेट दबाकर रखता है और इस सिगरेट की वजह से ही ब्लास्ट हो जाता है। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि यह शख्स मुंह में सिगरेट दबाए हुए टैंकर का ढक्कन खोल रहा है जैसे ढक्कन खुलता है तो एकदम तेज से धमाका होता है और ब्लास्ट हो जाता है। यह ब्लास्ट इतना ज्यादा तेज होता है कि शख्स दूर उछलकर गिर जाता है। ये मामला तुर्किए के गाजियांटेप शहर का है, जहां एक सूरजमुखी तेल का कारखाना है। जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, उस शख्स का नाम बेकिए ए है, जो 27 साल का है. बताया जा रहा है कि इस कर्मचारी को भारी छोटे भी आई है और अस्पताल में भर्ती है।
शख्स के शरीर पर जलने के कई घाव भी हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई इस पर दुखी हो रहा है और लापरवाही को लेकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स मजाकिया अंदाज में शख्स की बेवकूफी के बारे में भी लिख रहे हैं कि आखिर कैसे कोई ऐसा रिस्क ले सकता है।
अभी शख्स की हेल्थ अपडेट आना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं। वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। इजिप्ट की न्यूज एजेंसी EIDostor ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ ही कई लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसे एम्प्लॉई ऑफ द मंथ भी बता रहे हैं।