shishu-mandir

सेवानिवृत्त हो गए जिला अस्पताल अल्मोड़ा के पीएम एस डा. वर्मा, दी गई शानदार विदाई

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- जिला अस्पताल में कार्यरत मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. प्रकाश वर्मा सेवानिवृत्त हो गए हैं.
तीन लाल तक इस अस्पताल में सेवा देने वाले डा. वर्मा के कार्यकाल में ही स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में अस्पताल ने चौथा स्थान हासिल किया था.

new-modern
gyan-vigyan

रिटायर्ड होने पर स्टाफ ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

saraswati-bal-vidya-niketan

विदाई समारोह में विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने डा.वर्मा को स्मृति चिंह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कायाकल्प की टीम के निरीक्षण में बीते साल जिला अस्पताल को राज्य में डा. वर्मा के अथक प्रयास से चौथा स्थान प्राप्त हुआ था.

समारोह में डा. आरसी पंत, डा. पंकज माथुर, रक्त कोष अधिकारी डा. आरएस साही, डा. मधु माधुर, किशन गुरुरानी, मोती लाल वर्मा, सहित जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय के कई कर्मचारी मौजूद थे.

अस्पताल के सौंदर्यकरण के लिए अपने स्तर से भी दी धनराशि

मालूम हो कि अस्पताल के पीएमएस डा. प्रकाश वर्मा ने अस्पताल में चल रहे सौंदर्यकरण व अन्य कार्यों के लिए अपने स्तर से भी एक लाख रुपये की धनराशि दी थी. उन्होंने अस्पताल की कैंटीन में अपना फ्रिज भी दे दिया था. बीते दिनो जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने भी उनकी तारीफ की थी.