अल्मोड़ा: पशु चिकित्साधिकारी योगेश शर्मा को स्थानांतरण पर दी गई विदाई

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Veterinary officer Yogesh Sharma was given farewell on transfer

 

अल्मोड़ा, 26जुलाई 2022— पशु चिकित्साधिकारी डा.योगेश शर्मा के हरिद्वार स्थानांतरण होने पर उनके कार्यक्षेत्र रहे धौलादेवी और अल्मोड़ा मुख्यालय में उन्हें भावभीनि विदाई दी गई।


पशु सेवा संघ के सभी चिकित्सकों और कार्मिकों ने उन्हें विदाई दी और उनके दीर्घ जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Veterinary officer Yogesh Sharma was given farewell on transfer

Community-verified icon

कार्मिकों ने उनकी कार्यकुशलता, व्यवहार और सभी के साथ सामंजस्य बनाने की कार्यशैली की भी सराहना की। इस मौके पर सीवीओ डा. उदय शंकर, डा. वसुंधरा गर्ब्याल,डा. राम अवतार दीक्षित सहित सभी कार्मिकों ने  उन्हें विदाई दी। डा. योगेश शर्मा की तैनाती सीवीओ हरिद्वार के रूप में हुई है। 

editor1: