Vanantara Case: उत्तराखंड वनन्तरा केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए बड़े खुलासे, मृतका के शरीर पर थे चोट के कई निशान

देहरादून पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले फैक्‍ट सामने आए थे। रिपोर्ट में मृतका…

n66643264317486031708798d7c84b3b693e5166fbb8525493c99161044aeb8fd402e8cf949aa1ca3aa4599

देहरादून पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले फैक्‍ट सामने आए थे। रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर पांच जगह चोट के निशान पाए गए हैं।

साथ में मौत का कारण पानी में डूबना और दम घुटना बताया जा रहा है। मृतका के स्वजन को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गई है। इसी बीच जांच कर रही पुलिस में रिजल्ट पहुंचकर वहां के स्टाफ के बयान दर्ज किया घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए।


रिसेप्‍शनिस्‍ट की हत्‍या का आरोप रिसॉर्ट के मालिकपुलकित आर्या, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता पर है। उन्होंने 18 सितंबर को रिसेप्‍शनिस्‍ट को जिंदा चीला नहर में फेंक दिया था। रिसेप्‍शनिस्‍ट के जम्मू निवासी एक दोस्त की सूचना पर यह मामला खुला।


पुलिस चीला बैराज से रिसेप्‍शनिस्‍ट का शव बरामद किया था। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर स्वजन और गांव के सैकड़ों लोगों ने छह घंटे तक बदरीनाथ हाईवे जाम किया था। तब तक उन्होंने शव का अंतिम संस्कार भी नहीं किया था। मुख्यमंत्री की अपील के बाद देर शाम दाह संस्कार किया गया।


रिसेप्शनिस्ट सबका केशव का पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में चार डॉक्टरों की पैनल ने किया था। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को करना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण दम घुटना और डूबना बताया गया है।