उत्तराखंड में फिर सिर उठाने लगा कोरोना, दून में बुजुर्ग की रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन

Advertisements Advertisements देहरादून से एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार को दून शहर के राजपुर इलाके…

n6655582091748070478386e1d7708cf57f070cad3b78705aebc7c23cd08343194fb50fb133b74eff89b4e0
Advertisements
Advertisements

देहरादून से एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। गुरुवार को दून शहर के राजपुर इलाके में सत्तर साल के एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर जब जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ये बुजुर्ग अपने बच्चों से मिलने दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटने के बाद उन्हें बुखार और कमजोरी की शिकायत हुई। परिवार के कहने पर उन्होंने मैक्स अस्पताल की ओपीडी में दिखाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया। गुरुवार को रिपोर्ट आई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

अस्पताल प्रशासन की मानें तो मरीज की हालत इस वक्त सामान्य है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

अब तक उत्तराखंड में कोरोना के कुल ग्यारह मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से सात लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल दो संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि दो मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। किसी को भी बुखार या कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। साथ ही मास्क लगाने और हाथ धोने जैसी सावधानियों को फिर से अपनाने की सलाह दी गई है।