Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

आरतोला से जागेश्वर धाम के लिए दो किमी का किराया 15 रूपया, लोगों ने बताया अप्रसांगिक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
guddu
Screenshot-5

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में एक माह के मेले के दौरान भीड़ भाड़ और जाम की संभावनाओं को कम करने के लिए इस बार आरतोला से जागेश्वर के लिए पांच शटल सेवा वाहन शुरू किए गए है। प्रशासन और मेला समिति की इस पहल का लोग स्वागत तो कर रहे हैं लेकिन किराया को लेकर लोगों में नाराजगी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरीश सिंह दरमवाल ने कहा कि दो किमी के लिए प्रति यात्री को 15 रूपया यानी आने जाने में 30 रूपया देना होगा जो सरासर गलत है।उन्होंने कहा कि यह शुल्क शटल सेवा के नाम पर वसूल किया जा रहा है जो सरासर गलत व धार्मिक यात्रा में जजिया कर की तरह है जिला प्रशासन वह मन्दिर प्रबंधक कमेटी इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी यात्री दल या ​परिवार के 10 लोग इस धाम की यात्रा पर आ रहे हैं तो उन्हें आरतोला से जागेश्वर तक की यात्रा के लिए 300 रुपये खर्च करने होंगे। जो कि दन्या से आरतोला यानी 18 किमी का 10 लोगों का किराया है। उन्होंने मंदिर समिति व प्रशासन से इस प्ररकरण पर तत्काल पहल करने की मांग की है।

new-modern
gyan-vigyan