shishu-mandir

Uttrakhand:: सियाचिन में शहीद हुआ जवान, शोक की लहर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पौड़ी, 10 अक्टूबर 2021- सियाचिन में तैनात जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबौ के ग्राम धारकोट निवासी सैनिक विपिन सिंह गुसाईं रविवार को शहीद हो गए।


सियाचिन में दुश्मनों से लोहा लेते हुए विपिन वीरगति को प्राप्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान थे और वर्तमान में सियाचिन में तैनात थे। विपिन सिंह गुसाईं के शहीद हो जाने से उनके पैतृक गांव धारकोट में गमगीन माहौल है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए  ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य सरकार हर समय शहीद के परिवारजनों के साथ है।”


  इधर स्थानीय विधायक व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विपिन सिंह गोसाई के शहीद होने पर अपना दुख व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने कहा कि “भगवान शहीद के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”