खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी डेविड को आखिरकार एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की रकम वसूलकर रिजॉर्ट में पेपर रटवाने में भूमिका निभाई थी।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी डेविड को रविवार की शाम भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार वन दारोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में भी आरोपी वर्ष 2021 में जेल जा चुका है। एसआईटी ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।