shishu-mandir

लोक कलाकारों को मुफ्त मिलेंगे वाद्य यंत्र, ऐसे करें आवेदन

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड में लोक कलाकारों को पारंपरिक वाद्ययंत्र निशुल्क दिए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए एकल वाद्य यंत्र कलाकारों से आवेदन मांगे गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। सभी आवेदन संबंधित जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा होंगे।

new-modern
gyan-vigyan

संस्कृति विभाग के अनुसार, एससी वर्ग के एकल कलाकार को ढोल दमाऊ, मसकलीन, रणसिंग, तुरही, ढाल-तलवार निशुल्क दिए जाएंगे। शर्त के मुताबिक, आजीवन वाद्य यंत्र एक बार ही मिलेगा। मासिक आय दो हजार से अधिक न हो। आय प्रमाणपत्र तहसीलदार स्तर का हो। एक परिवार में एक से अधिक कलाकार को वाद्ययंत्र नहीं मिलेगा। परम्परागत यादक परिवार (बाजगी) के कलाकार को वरीयता दी जाएगी। आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो। संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी की संस्तुति पर कमेटी इन आवेदनों पर निर्णय लेगी।