खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार वित्त विभाग की आपत्ति के बाद प्रस्ताव को पुनः खेल निदेशालय को लौटा दिया गया है। बता दें कि खेल नीति 2021 के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी और अर्द्धसरकारी विभागों में नौकरी का प्रस्ताव है।
बताते चलें कि वित्त विभाग ने खेल श्रेणी चार में (ग्रेड पे 2000 के पदों पर) पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देने पर भी असहमति जताई है। साथ ही अन्य श्रेणियों में भी स्पष्ट प्रस्ताव मांगा है। अब इस प्रस्ताव को लेकर विभाग फिर से चर्चा करेगा।