shishu-mandir

Uttarakhand- बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया उपवास, उपवास को किया जनता को समर्पित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। 4 नवंबर 2021- इन दिनों पूरा देश महंगाई से त्रस्त है जिस कारण दीपावली पर भी लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि बीती रात केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्णयों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी का अंदेशा है।

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने आज बढ़ती महंगाई के विरुद्ध में अपने आवास पर उपवास रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने कहा कि आज जनता महंगाई से सबसे अधिक पीड़ित है और त्यौहारों का उत्साह फीका पड़ गया है। उनका यह उपवास जनता को समर्पित है। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा कदम उठाए जाएं।