Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 2146 नये केस, 81 ने गंवाई जान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। 27 मई 2021- उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand) में बीते 24 घंटे में 2146 नये कोरोना संक्रमित प्रदेश भर में सामने आये हैं और 81 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में आज 3606 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए है।

holy-ange-school

वर्तमान तक कुल 323483 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें 272428 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और 6201 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 39177 है।

ezgif-1-436a9efdef

यह भी पढ़े…..

Pithoragarh- रामदेव के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Pithoragarh- किसान आंदोलन के समर्थन में मनाया काला दिवस

IMG 20210527 191348

आज अल्मोड़ा जिले में 93, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी गढ़वाल में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी गढ़वाल में 51, उधम सिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।

यह भी पढ़े…..

Uttarakhand- चरस की तस्करी करते पकड़ा गया नाबालिग, भेजा जायेगा बाल सुधार गृह

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos

Joinsub_watsapp