shishu-mandir

Uttarakhand Board- प्रदेश के 1347 परीक्षा केंद्रों पर 273313 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

रामनगर, सलीम मलिक

new-modern
gyan-vigyan

रामनगर। प्रदेश में आगामी Uttarakhand Board बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंजाम देने की कड़ी में उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है।


बुधवार को उत्तराखंड Uttarakhand Board
विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय पर परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने प्रदेश भर के मुख्य शिक्षाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में परीक्षा केंद्रों का ऐलान करते हुए सभी अधिकारियों से अपने-अपने जनपदों के परीक्षा केंद्रों पर भौतिक संसाधनों की व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम करने के बाद मुख्यालय में रिपोर्ट तलब की है।

27 जनवरी को दो दिनी दौरे पर अल्मोड़ा आएंगे सीएम त्रिवेन्द्र रावत (CM Trivendra Rawat), देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

परीक्षा केंद्रों की घोषणा के अनुसार इस वर्ष की Uttarakhand Board बोर्ड परीक्षाओं के लिए गुजरे साल की अपेक्षा 23 परीक्षा केंद्र अधिक बनाते हुए 1347 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें से सुरक्षा की दृष्टि से 223 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 22 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में 1,48,828 तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 1,23,485 (कुल 2,72,313) परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें से सर्वाधिक परीक्षार्थी हरिद्वार जनपद 44,143 तथा सबसे कम परीक्षार्थी चंपावत जनपद 8,255 से हैं।


सर्वाधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद (166) तथा सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत (40) बनाये गये हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 43 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। कुल Uttarakhand Board
परीक्षा केंद्रों में से 43 एकल तथा 1304 मिश्रित परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

केवी अल्मोड़ा (KV Almora) में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित

सुरक्षा के लिहाज से नैनीताल के 47 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व हरिद्वार के 9 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं। बनाये गये केंद्रों में हरिद्वार में 109, देहरादून में 133, उत्तरकाशी में 64, टिहरी में 151, पौड़ी में 166, चमोली में 112, रुद्रप्रयाग में 70, पिथौरागढ़ में 94, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 56, नैनीताल में 119 तथा उधमसिंहनगर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।


इस दौरान बैठक में मुख्य शिक्षाधिकारियों के अलावा परिषद के अपर सचिव बीएमएस रावत, एनसी पाठक, तारादत्त पन्त, भूपेंद्र सिंह व अन्य बोर्ड अधिकारी मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/