खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों से मारपीट, गाली गलौज व धमकी देने पर पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है।
बीते 4 सितंबर की रात में कोतवाली डीडीहाट से कास्टेबल राजेन्द्र कुमार व एक होमगार्ड बाजार क्षेत्र में गश्त पर थे। आरोप है कि इस दौरान तीन युवकों ने उनके साथ गाली गलौज की, पुलिस कर्मियों के समझाने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
पुलिस कर्मी की तहरीर पर कोतवाली डीडीहाट में आईपीसी की धारा 332, 353, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में पंकज सिंह टोलिया पुत्र दलजीत सिंह टोलिया निवासी वार्ड नं 2 एसआईसी के पास डीडीहाट, चन्दन सिंह टोलिया पुत्र पूरन सिंह टोलिया निवासी सरस्वती भवन कला भवन, तहसील वार्ड डीडीहाट, विक्रम सिंह टोलिया पुत्र चन्द्र सिंह निवासी अम्बेडकर वार्ड डीडीहाट को हिरासत में लेकर सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया।