उत्तरकाशी से एक ही दिन में दो बड़े हादसों की खबर सामने आई है। इनमें दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पहली घटना यमुनोत्री हाइवे पर बड़कोट के पास खरादी इलाके में हुई। जहां एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही बड़कोट पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने गहरी खाई में उतरकर बोलेरो तक पहुंच बनाई। बोलेरो में केवल एक ही शख्स सवार था जो हादसे में मौके पर ही दम तोड़ चुका था। टीम ने शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान उत्तरकाशी जिले के स्यालव गांव के रहने वाले 26 साल के संतोष राणा के रूप में हुई है।
दूसरी घटना चिन्यालीसौड़ के नैनबाग के पास बनचौरा में हुई। जहां एक ट्रक अचानक पलट गया और नीचे वाली सड़क पर जा गिरा। इस ट्रक में चार लोग सवार थे। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी तीन बुरी तरह घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर ट्रक से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान देहरादून के मोहल्लेवाला निवासी 44 साल के संजय थापा के तौर पर हुई है। इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पहाड़ी सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही कितना भारी पड़ सकती है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों ही हादसों के बाद से इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।