लिवरपूल की जीत का जश्न बना हादसा, बेकाबू कार ने भीड़ को कुचला, पचास से ज्यादा घायल, ड्राइवर हिरासत में

Advertisements Advertisements लिवरपूल शहर में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक तेज रफ्तार गाड़ी अचानक लोगों की भारी भीड़ के बीच घुस…

n66594463717483269912288186369dec4262b05607de743060bdda574297a814a5d20d8c0c981d36abf140
Advertisements
Advertisements

लिवरपूल शहर में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक तेज रफ्तार गाड़ी अचानक लोगों की भारी भीड़ के बीच घुस गई। बताया जा रहा है कि ये लोग फुटबॉल टीम की जीत का जश्न मना रहे थे और माहौल पूरी तरह से उत्सव में डूबा हुआ था। तभी एक कार ने बेकाबू होकर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। इस हादसे में करीब पचास लोग घायल हो गए। जिसमें से सत्ताईस को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं बीस लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक पचपन साल के ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। जो उसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घटना के पीछे मंशा क्या थी। मर्सीसाइड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस हादसे को लेकर खुद से कोई अनुमान न लगाएं। क्योंकि जांच अभी शुरुआती दौर में है और सभी तथ्य सामने आने बाकी हैं।ये घटना उस समय हुई जब शहर की सड़कों पर हजारों लोग ओपन टॉप बस में निकाले जा रहे फुटबॉल टीम के विजय जुलूस का हिस्सा बन रहे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी तेज़ी से भीड़ की तरफ बढ़ती है और देखते ही देखते कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है। यह जुलूस टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के सम्मान में निकाला गया था। जिसे देखने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े थे।पुलिस प्रशासन पहले से ही किसी भी अप्रिय घटना को लेकर सतर्क था। और भीड़ को फायर वर्क्स और ड्रोन वगैरह से दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद ये हादसा हो गया। जिसने जश्न के माहौल को मातम में बदल दिया है।घटना की जानकारी मिलते ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि वह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सभी घायलों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस और राहत टीमों को तत्परता से प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद भी दिया है। फिलहाल पूरा शहर इस घटना से सकते में है और लोग सदमे में हैं।