कार खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत, तीसरा व्यक्ति गंभीर घायल

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घनसाली क्षेत्र के भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत ग्यारह गांव हिंदाव के…

Tragic road accident in Uttarakhand
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घनसाली क्षेत्र के भिलंगना ब्लॉक अंतर्गत ग्यारह गांव हिंदाव के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा पुर्वांल गांव मोटर मार्ग पर उस समय हुआ जब कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी और तत्काल राहत-बचाव शुरू किया गया। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें दो की हालत गंभीर थी।

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रभारी डॉ. आशीष ने बताया कि एक घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतक सगे भाई थे। मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल के रूप में हुई है। रमेश स्थानीय विद्यालय में शिक्षक थे, जबकि उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे।

इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के लोग इस अकल्पनीय त्रासदी से स्तब्ध हैं।