मुंबई से एक और डराने वाली खबर सामने आई है जहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मशहूर ताज महल होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस को ये धमकी एक ईमेल के जरिए मिली है जिसे देखकर हड़कंप मच गया है। ईमेल में अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर जैसे आतंकियों का नाम लिया गया है और कहा गया है कि भारत में जो किया गया उसका बदला लिया जाएगा।
ये मेल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शनिवार की सुबह आया जिसके बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी ये भी सामने आई है कि ईमेल में दो बड़े धमाकों की बात की गई है और साथ ही 2001 में अफजल गुरु को दी गई फांसी का भी जिक्र किया गया है। पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मेल मिला वैसे ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताज महल होटल और मुंबई एयरपोर्ट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ये मामला अब पूरी तरह से जांच के घेरे में है और पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये मेल भेजा किसने।
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 125 और 351 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जिस मेल आईडी से धमकी भेजी गई है उस पर भी नजर रखी जा रही है और तकनीकी टीम इसकी गहराई से जांच कर रही है। अब देखना ये है कि इस धमकी के पीछे किसका हाथ है और क्या इसके तार देश विरोधी साजिश से जुड़े हैं।