एक घर… दो लाशें… और वजह बनी चुप्पी: नैनीताल में बाप-बेटी ने खा लिया जहर

Advertisements Advertisements नैनीताल जिले के कालाढूंगी मार्ग पर स्थित बजूंन गांव में शुक्रवार की रात एक बेहद दुखद घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को गहरे…

IMG 20250517 WA0059
Advertisements
Advertisements

नैनीताल जिले के कालाढूंगी मार्ग पर स्थित बजूंन गांव में शुक्रवार की रात एक बेहद दुखद घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया। पारिवारिक विवाद से आहत होकर एक पिता और उसकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी जो खेतीबाड़ी करते थे, का अपनी 21 वर्षीय बेटी भावना जोशी उर्फ भगेश्वरी से किसी घरेलू मुद्दे पर विवाद हो गया था। भावना नैनीताल के एक कॉलेज की छात्रा थी।

शनिवार सुबह जब पड़ोसियों को घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो उन्होंने जाकर देखा और अलग-अलग कमरों में बाप-बेटी को बेहोशी की हालत में पाया। दोनों को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना जा रहा है। घर में जहरीले पदार्थ की दुर्गंध भी पाई गई है। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।