अव्यवस्थाओं से परेशान रामनगर में महिलाओं ने रोकी रेल,मनाने में अफसरों की पसीने छूटे

रामनगर। रामनगर मुरादाबाद रेलवे लाईन पर नन्दपुर चिल्किया गांव में रेलवे लाईन पर निमार्णाधीन अण्डर पास पुल से हो रही परेशानियो से परेशान होकर बुधवार…

ram 1
ram 1

रामनगर। रामनगर मुरादाबाद रेलवे लाईन पर नन्दपुर चिल्किया गांव में रेलवे लाईन पर निमार्णाधीन अण्डर पास पुल से हो रही परेशानियो से परेशान होकर बुधवार को सैंकड़ो महिलाओं ने रामनगर से मुुरादाबाद जाने वाले पैसन्जर रेलगाड़ी को रोककर अपना विरोध व्यक्त किया। रेलगाड़ी के रोके जाने की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारियो मेें हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियो ने गुस्साई महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कर रेल को उसके गन्तव्य के लिये रवाना किया। जानकारी के अनुसार रामनगर-मुरादाबाद रेलवे लाईन पर नन्दपुर चिल्किया गांव के पास रेलवे विभाग एक अण्डर पास पुलिया का निमार्ण किया जा रहा है। इस स्थान पर करीब आधा दर्जन गांव को जाने वाले रास्ते पर विभाग द्वारा बनाई जा रही पुलिया के दौरान रेलवे ने सड़क को खोदकर गढढे कर दिये हैं। जिससे ग्रामीणो को इस रास्ते से आवाजाही ठप्प हो गई है। बच्चो को लेकर आने वाली स्कूल बसें भी गढ़ढ़ों की वजह से बच्चों को इसी स्थान पर उतारकर वापस लौट जाती हैं, जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों को कई किमी का रास्ता पैदल चलना पड़ता है। जिसके चलते बुुधवार को क्षेत्र की गुस्साई सैंकड़ो महिलाओ ने रेलवे क्रासिंग पर रेलवे विभाग द्वारा निर्माणाधीन अंडर बाईपास रोड में बरसात का पानी भर जाने के कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी के विरोध मे गीता रावत के नेतृत्व मे ट्रेन संख्या 55308 रामनगर से मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को चिल्किया रेलवे फाटक पहुँचने पर रोककर रेलवे विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करनी शुरु कर दी। रेल को रोेके जाने की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में ंहड़कम्प मच गया। आनन-फानन मंे रामनगर से आरपीएफ की गारद व स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गये। जहां पर रेलवे विभाग के अधिकारियों महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में रेलवे विभाग द्वारा जेसीबी से पैदल चलने वाले रास्ते को भी खुदवा दिया गया है। इस बाईपास मार्ग में बरसात का पानी भरने से आधा दर्जन गाँवों के लोगों को पैदल चलने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने निर्माण कार्य पूरा होने तक लोगों को पैदल चलने हेतु अलग से रास्ता दिए जाने की माँग की गयी, जिस पर अधिकारियो ने उन्हेें सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जिसके बाद महिलाओं ने रेलवे पटरी को खाली किया तब जाकर ट्रेन को मुरादाबाद के लिये रवाना किया गया। इस दौरान रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली रेल अपने निर्धारित समय से करीब बीस मिनट देरी से रवाना हो सकी। इसके अलावा इसका प्रभाव मुरादाबाद से रामनगर आने वाली सवारी गाड़ी पर भी पड़ा जिसको आधे घंटे की देरी से रामनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचना पड़ा। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीमती पूनम सैनी, शान्ती अधिकारी, गीता रावत, गीता अधिकारी, सुनीता गुसाईं, रेखा चैहान, रेनू रजवार, सुष्मा रावत, बसंती रावत, गुड्डी रावत आदि मौजूद रहीं।

ram 2