स्मृति दिवस पर पिथौरागढ़ में शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

IMG 20231021 WA0243

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र पन्त ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में सभी शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया। साथ ही इस वर्ष शहीद हुए उत्तराखंड पुलिस के जवानों को सलामी देकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा जनपद के सभी थाना, चौकियों में भी शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया गया।

इस दौरान पुलिस लाइन में निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी, प्रभारी आरआई ऊषा देव, एसआई यातायात दरबान सिंह मेहता सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज डेस्क: