नैनीताल। देश भर से नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक अब शहर में बर्डवाचिंग समेंत ट्रैकिग का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटकों को नैनीताल केपर्यटक स्थलों की तरफ आकर्षित करने और उनकी यात्रा में रोमांच भरने केलिए वन विभाग ने नैनीताल के नैना पीक क्षेत्र को नैना किलबरी ईको टूरिजमजोन घोषित करा है।
जहां पर्यटक प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ- साथ वन्य जीवजंतुओं का दीदार कर सकेगे।नैना वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि शहर कानैना पीक क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
नैनीताल आनेवाले पर्यटक नैना पीक, किलबरी तथा पंगोट समेत आस पास के क्षेत्रों मेंट्रैकिंग के लिए जाते है साथ ही क्षेत्र पर्यटक बर्ड वाचिंग का लुत्फउठाते हैं जिसको देखते हुए वन विभाग ने तीन किलोमीटर लंबे नैना किलबरीईको टूरिज्म जोन को विकसित करा है जहां पर्यटक नैसर्गिक सुन्दरता कालुत्फ उठा सकेंगे।