देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को एक दिन के लिए डीएम और एसपी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भेजे हैं।
सरकार का कहना है कि इसका मकसद उन बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला देना है जो मेहनत करके टॉप करते हैं। जब वे एक दिन के लिए अफसर बनेंगे तो उन्हें न सिर्फ जिम्मेदारियों का अहसास होगा बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। शासन स्तर पर इस योजना को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है और इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही नदियों को बचाने के लिए भी एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। इसका नाम रखा गया है नदी उत्सव। इस उत्सव के जरिए सरकार लोगों को पानी की अहमियत और नदियों की सफाई को लेकर जागरूक करेगी। यह कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जाएगा जिसमें आम लोग भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियां सिर्फ पानी का जरिया नहीं हैं बल्कि हमारी संस्कृति और जीवनशैली का हिस्सा हैं। इन्हें बचाने के लिए हर किसी को आगे आना होगा। जानकारों की मानें तो यह पहल बच्चों को सम्मान देने के साथ साथ पर्यावरण को बचाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।