बागेश्वर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां शादी के कुछ ही दिन बाद एक युवक की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 27 साल के नवीन कुमार की नौ मई को बड़ी धूमधाम से शादी हुई थी. घर में खुशी का माहौल था. हर कोई नई जिंदगी की शुरुआत से खुश था. लेकिन ये खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई.
शादी के तीन दिन बाद जब नवीन अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे तो रास्ते में अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा. पहले तो परिजन घबरा गए. फिर उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. पहले प्राथमिक उपचार हुआ. लेकिन हालत गंभीर देख हल्द्वानी के बेस अस्पताल ले जाया गया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नवीन की अचानक हुई इस मौत ने दोनों परिवारों को तोड़कर रख दिया है. जहां एक ओर नई बहू घर में आई थी और चारों तरफ खुशियां थीं. वहीं कुछ ही घंटों में सब कुछ मातम में बदल गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरा गांव सदमे में है. कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा कि जो युवक कुछ दिन पहले तक शादी की तैयारियों में जुटा था. वो अब इस दुनिया में नहीं रहा.