नाजिर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, विजिलेंस टीम ने 15 हजार रुपये की घूस की रकम बरामद की

Advertisements Advertisements धनोल्टी तहसील में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब विजिलेंस की टीम ने तहसील में तैनात नाजिर को रिश्वत लेते हुए…

origorigorig51581681096161378263616243045201625525 1733891863
Advertisements
Advertisements

धनोल्टी तहसील में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब विजिलेंस की टीम ने तहसील में तैनात नाजिर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा ने एक व्यक्ति से दाखिल खारिज कराने के नाम पर पंद्रह हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपी को ट्रैप किया और जैसे ही उसने पैसे लिए, तुरंत उसे पकड़ लिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसील में मौजूद अन्य कर्मचारी भी हैरान रह गए। विजिलेंस टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। मामला सामने आने के बाद आम लोगों में भी नाराजगी का माहौल है। लोग अब इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी होती रहे, ताकि सरकारी दफ्तरों में इस तरह की घटनाएं रुक सकें।