धनोल्टी तहसील में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब विजिलेंस की टीम ने तहसील में तैनात नाजिर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा ने एक व्यक्ति से दाखिल खारिज कराने के नाम पर पंद्रह हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी जानकारी विजिलेंस को दी, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपी को ट्रैप किया और जैसे ही उसने पैसे लिए, तुरंत उसे पकड़ लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसील में मौजूद अन्य कर्मचारी भी हैरान रह गए। विजिलेंस टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है। मामला सामने आने के बाद आम लोगों में भी नाराजगी का माहौल है। लोग अब इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी होती रहे, ताकि सरकारी दफ्तरों में इस तरह की घटनाएं रुक सकें।