shishu-mandir

एसएसजे परिसर के तीन कैडट दिल्ली में थल सेना शिविर में करेंगे प्रतिभाग, उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से हुआ चयन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

डेस्क। रानीबाग में चल रहे 77 यूके बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक शिविर जारी है। शिविर में फायरिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 45 कैडेटो ने प्रतिभाग किया। साथ ही कैड्टों को हथियार, क्षेत्र रक्षण एवं युद्ध कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।
फायरिंग प्रतियोगिता में जूनियर विंग की पूजा नेगी, ​सीनियर विंग की अपूर्वा बिष्ट तथा जूनियर डिविजन में दीपक बिष्ट एवं सीनियर डिवीजन में सूरज मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसएजसे परिसर अल्मोड़ा की कैडेट गायत्री सुप्याल, मनीष कुमार एवं हरीश चंद्र जोशी का उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष थल सेना शिविर के लिए चयन हुआ है। प्रशिक्षण दिवस के प्रथम सत्र में रिटायर्ड कैप्टन पीसी जोशी द्वारा सैन्य अधिकारी के रुप में आवश्यक अर्हताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में कैंप प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन डीएस बिष्ट, सूबेदार कल्याण सिंह एवं हवलदार पूरन सिंह द्वारा कैडेटों को हथियार एवं क्षेत्र रक्षण एवं युद्व कौशल समेत भारतीय सेना द्वारा प्रयोग में लाई जा रही इंसास राइफल का प्रशिक्षण दिया गया। अपराहृन सत्र में व्याख्यान माला के तहत छात्रों को प्राकृतिक आपदा के दौरान जन सुरक्षा में कैडटो की भागीदारी पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया गया। शिविर समादेशक कर्नल हेमन्त कुमार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान कैडटों की भूमिका को अहम बताते हुए जन सेवा के प्रति कैडेटो को जागरूक किया। प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन डीएस बिष्ट ने कैडटो से आह्वान किया कि समाज में एनसीसी कैडटो की अपनी एक विशिष्ट छवि है जिस कारण समाज के लोग प्राकृतिक आपदा के दौरान उनसे विशेष सहयोग की अपेक्षा रखते है। शाम के सत्र में लेफ्टिनेंट विनोद कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कैडटो द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देषभक्ति गीत एवं कारगिल युद्व शहीदों पर लघु नाटिका का मंचन किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कैलाश जोशी, लेफ्टिनेंट बीजू जैकब, लेफ्टिनेंट विनोद कुमार, तृतीय आफिसर गिरधर प्रसाद कांडपाल, तृतीय आफिसर प्रेम टम्टा सूबेदार मेजर दीवान सिंह, बीएसएम देव सिंह वल्दिया, सीएचएम पूरन सिंह सिराड़ी, सूबेदार बलवंत सिंह, दीवान सिंह, कल्याण सिंह, हवलदार किशोर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरीश भट्ट, प्रधान सहायक हेमा देवी, अकील मोहम्म्द खान, पूरन सिंह बिष्ट समेत कई कैडट मौजूद रहे।

new-modern
gyan-vigyan