shishu-mandir

अवैध शराब के आरोप में अलग—अलग मामलों में तीन दबोचे, आ​बकारी एक्ट ने कार्यवाही शुरू

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। अवैध शराब की तस्करी तथा दुकान में शराब परोसने वाले लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अलग—अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनो के खिलाफ आ​बकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।
कोतवाली अल्मोडा में तैनात एसआई अशोक काण्डपाल, कांस्टेबल विजय आगरी, दिनेश त्यागी द्वारा गोपालधारा के पास नंदन सिह पुत्र भीम सिंह निवासी कसार देवी के कब्जे से 11 बोतल देशी शराब बाजपुर मार्का (कीमत- 3500 रूपये) बरामद की। थाना लमगड़ा में एसआई अनीश अहमद द्वारा दुर्गानगर झेटीकूड को जाने वाले कच्चे मार्ग पर नवीन चन्द्र उम्र- 24 वर्ष पुत्र तिला राम निवासी-ग्राम झेटीकुड नाटाडोल, मोतियापाथर लमगड़ा के कब्जे से 02 पेटीे बाजपुर गुलाब मार्का (कीमत- 8000 रूपये) बरामद कर नवीन चन्द्र को गिरफ्तार किया है। थाना दन्या के एसआई निखिलेश​ बिष्ट, कांस्टेबल अशोक कुमार, पंकज रावत द्वारा प्रताप सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी-ग्राम काफली धौलादेवी दन्या को अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते एवं पिलाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan