अल्मोड़ा, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने इस बार भी अल्मोड़ा से 8 बच्चियों को उच्च तकनीकी पढ़ाई के लिए गोद लिया है।
इन बालिकाओं में 7 बालिका सदन की हैं और एक बच्ची वहीं कार्यरत कार्मिक की हैं। एनएचआई के निदेशक डॉ. ओपी यादव के के दिशानिर्देशन में अब तक बालिका सदन से 4 बैच को तकनीकी पढ़ाई के लिए गोद लिया जा चुका है। कुल 4 बैचों में 30 बच्चियां योग,नर्सिंग और अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर चुकी हैं जबकि पांच बालिकाओं की पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब लग चुकी है।
सोमवार को अल्मोड़ा से 8 बच्चियों का बैच बालिका सदन की अधीक्षिका मंजू उपाध्याय के साथ एनएचआई पहुंचा जहां केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा,एनएचआई के निदेशक डॉ.ओपी यादव ने अध्ययन के लिए पहुंची नवआंगतुल बालिकाओं का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि एनएचआई के निदेश डॉ. ओपी यादव ने एक अभिभावक की तरह बालिकाओं की देखरेख और तकनीकी पढ़ाई में पूर्ण सहयोग देकर सराहनीय पहल की है। जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
एनएचआई के निदेशक डॉ.ओपी यादव ने सभी बच्चियों का स्वागत किया और उनसे मन लगा कर पढ़ाई करने और लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार एमबीबीएस की पढ़ाई को हिन्दी में कराती है उसी तरह नर्सिंग की पढ़ाइ्र के लिए भी हिन्दी भाषा का विकल्प होना चाहिए।
उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा से मांग की कि यहां से मेडिकल की पढ़ाई करने वाली बच्चियों को योग्यतानुसार उत्तराखंड में समायोजित किया जाय। बालिका सदन की अधीक्षिका मंजू उपाध्याय ने भी एनएचआई का आभार जताया।
मालूम हो किय एनएचआई में अब तक अल्मोड़ा से 4 बैचों में कुल 30 बालिकाएं आगे की पढ़ाई के लिए गई हैं जहां उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें नर्सिंग, योगा, जीएनएम और अन्य तकनीकी शिक्षा और कोर्स कराये जाते हैं। अब तक 30 बच्चियों में से 5 की जॉब लग चुकी है।
एक बालिका एनएचआई में ही नर्सिंग के रूप में तैनात हैं। यह कार्यक्रम वर्ष 2021नवंबर में शुरू हुआ तब यहां रहने वाली बालिकाओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करने में अमन संस्था ने भी काफी प्रयास किये थे। संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने भी सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।