उत्तराखंड के टिहरी जनपद से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आयी। पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कई अवैध गतिविधियों को पकड़ा।
आपको बता दे कि बार पुलिस ने अभियान के चलते कोटी कॉलोनी में जीप में स्टंट और हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के पांच युवकों को गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने युवकों को कानून सीखाने की भी ठान ली है।
इन युवकों ने किराये की जीप लेकर सड़क पर स्टंट कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाही की।
बताते चलें कि हरियाणा के इन पांच युवकों के नाम हर्ष (उम्र 21 साल) निवासी भाखडोला थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव, परविंदर (उम्र 23 साल) निवासी बढ़ाका थाना बिलासपुर गुड़गांव, साहिल (उम्र 22 साल) निवासी माकडोला थाना राजेंद्रपार्क गुड़गांव, कार्तिक (उम्र 21 साल) निवासी मुमताजपुर थाना पटोली गुड़गांव और आशिष (उम्र 21 साल) निवासी राउता थाना जफरपुर गुड़गांव
इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष अजय कुमार जाटव का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में देखा गया है कि युवक कोटी कॉलोनी में जीप से जोखिम भरा स्टंट कर रहा था और हुड़दंग मचा रहा था जो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में अन्य लोगों का भी परेशानी के सामना करना पड़ता है जिसके बाद कॉलोनी के पुलिस निरीक्षक कमल कुमार मौके पर पहुंचे और कोटी कॉलोनी में झील रोड पर स्टंटबाजी कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया और उनकी जीप को सीज किया।
स्टंटबाजी करने वाले युवकों ने बताया कि वे जीप को गुड़गांव से किराये पर लेकर टिहरी घूमने के लिए आए थे। यहां रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए वे स्टंटबाज़ी कर रहे थे।
जब पुलिस ने युवको को अच्छे से सबक सिखाया तो उसके बाद युवकों ने अपनी गलती मानी और कहा कि वह अब कभी स्टंट नहीं करेंगे। आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक कार और बाइक में स्टंटबाजी करते हुए वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।