shishu-mandir

ये Post Office Scheme आपके पैसे कर देगी डबल, रिस्क भी होगा जीरो

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

Post office Scheme : आज के समय में investment को लेकर कहीं अलग-अलग कंपनियां मौजूद है, इसके साथ ही कई अलग अलग तरीके भी हैं, जिससे आप हर risk free से लेकर रिस्क वाले तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

जहां रिस्क वाले इन्वेस्टमेंट आपको अधिक return का मौका देते हैं तो वहीं low risk investment आपको कम रेट तथा लंबे समय में रिटर्न देते हैं और अगर आप रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके काम आएगी।

saraswati-bal-vidya-niketan


Indian post office में कई scheme है, जिनका हर कोई इंसान फायदा उठा सकता है। यहां आपको risk free investment करने का भी मौका दे मिलता है, जो आपका रिटर्न अमाउंट डबल करने तक की गारंटी लेता है

ऐसी ही एक स्कीम है Kisan Vikas Patra,Indian Post Office की Kisan Vikas Patra scheme की अवधि 124 महीने यानि 10 साल 4 महीने तक की होती है, जिसमें आप निवेश करते हैं तो इस पर आपको एक मुश्त रकम 10 साल 4 महीने बाद मिलेगी और वह दोगुनी हो जाएगी। इस स्कीम में आपको 10.9% का सालाना कंपाउंड ब्याज दिया जाता है, यानी कि अगर आज आप इस स्कीम में अपना पैसा जमा करते हैं, तो 10 साल बाद वह पैसा आपको दोगुना होकर मिलेगा।


आपको बता दें कि इस post office scheme में 1 हजार रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं, जिस पर आपको किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट मिलता है। इसमें आप अधिकतम कितना ही निवेश कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंडियन पोस्ट ऑफिस की स्कीम की शुरुआत किसानों के लिए हुई थी, लेकिन अब यह किसानों तक सीमित नहीं है।