अभी अभी अल्मोड़ा

ले लिए थे सात फेरे,अचानक दूल्हे को आया हार्ट अटैक,जिंदगी भर साथ निभाने का वादा तोड़कर दुनिया को कह दिया अलविदा

they-had-to-take-seven-rounds-suddenly-the-bridegroom-came-to-a-heart-attack-broke-the-promise-to-play-with-a-lifetime-and-said-goodbye-to-the-world

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

शादी की खुशियों में उस समय विघ्न पड़ गया जब सात फेरे ​लेकर दुल्हन के साथ जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर दूल्हा इस दुनिया को अलविदा कह कर चला गया। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में शादी की खुशिया मातम में बदल गयी।


घटना रानीखेत की है। यहां स्थित शिव मंदिर सभागार में श्रीधर गंज मोहल्ले की एक युवती का विवाह होना था। बारात हल्द्वानी से आयी थी। युवती तीन बहिनो में सबसे बड़ी है।
समय पर बारात भी पहुंची और बारात का स्वागत सत्कार करने के बाद विवाह की रस्म शुरू हुई। सभी लोग बहुत खुश थे।

कन्यादान हुआ और इसके बाद फेरे की रस्म शुरू हुई। सात फेरे लेकर दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने का प्रण लिया। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। फेरे के बाद सभी लोगों ने तालिया बजाकर वर और वधू को बधाईया दी।

अचानक शादी के खुशनुमा माहौल के रंग में भंग पड़ गया जब दूल्हा धड़ाम से वही फर्श पर गिर गया।इसके बाद अनान फानन में दूल्हे को नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स अस्पताल में कार्यरत था। अचानक हुई इस हृदयविदारक घटना से दूल्हा और दुल्हन के परिवार में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़े   मैं जल्द ठीक होने के बाद मैदान में वापसी करूंगा : केएल राहुल

Related posts

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कार्मिकों का प्रशिक्षण 15 व 17 को

Newsdesk Uttranews

Uttarakhand: अब एटीएम की तरह मशीनों से निकाल सकेंगे राशन(ration),राज्य में शुरू होने जा रहे हैं फूड ग्रेन एटीएम

editor1

uttarakhand election 2022-पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस नेता मयूख महर ने स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर कराया नामांकन

editor1