बिजली के बिल में मिलेगी छूट , लेकिन मीटर की किल्लत बनी परेशानी की वजह

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के लोगों के लिए बिजली को लेकर एक अच्छी खबर आई है। इस बार मई के महीने में बिजली कुछ सस्ती हो…

n662900472174634378457235ec9b94b281f463997a7985519c3dd2ff3df1288bca9dd34c70e8c8d1841508
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के लोगों के लिए बिजली को लेकर एक अच्छी खबर आई है। इस बार मई के महीने में बिजली कुछ सस्ती हो सकती है। दरअसल मार्च में बिजली खरीदने में जो खर्च हुआ वो पहले के मुकाबले थोड़ा कम रहा। ऐसे में विभाग ने तय किया है कि इस बचत का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक इस बार करीब 101 करोड़ रुपये की राहत लोगों को उनके बिजली बिल में दी जाएगी। इससे हर तरह के उपभोक्ताओं को कुछ न कुछ फायदा जरूर मिलेगा। चाहे कोई घर में बिजली इस्तेमाल करता हो या फिर दुकान चला रहा हो या खेत में पंप चलाता हो सभी को उनके बिल में थोड़ी राहत देखने को मिलेगी। पहले भी जब इस तरह की बचत हुई थी तो उपभोक्ताओं को छूट दी गई थी और इस बार भी वैसा ही किया जाएगा।

हालांकि इस राहत के साथ-साथ एक परेशानी भी बनी हुई है। शहर के कई इलाकों में लोग नए बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं लेकिन मीटर नहीं मिलने की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगहों पर काम रुका पड़ा है। मोहनपुर हो या गणेशपुर या फिर सेलाकुई जैसी जगहें हों वहां नए कनेक्शन अटके हुए हैं।

इतना ही नहीं जिन लोगों के मीटर जल चुके हैं या जिनका मीटर खराब हो गया है उनकी शिकायतें भी समय पर नहीं सुलझ पा रही हैं। बिजली विभाग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही 15 हजार नए मीटर आने वाले हैं जिससे हालात थोड़े सुधर सकते हैं।

फिलहाल लोगों को यही सलाह दी जा रही है कि वो थोड़ा धैर्य रखें और किसी भी समस्या के लिए अपने इलाके के बिजली दफ्तर से संपर्क करें। जैसे ही नए मीटर मिलेंगे वैसे ही लंबित कामों को पूरा कर दिया जाएगा।