हट्टे कट्टे सांड ने सड़क से चुराई स्कूटी और कई किलोमीटर की करी सवारी, वीडियो देखकर आंखो पर नहीं होगा विश्वास

Advertisements Advertisements ऋषिकेश की गलियों में एक सांड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। उसका कारनामा देखकर हर कोई हैरान है और इस…

Screenshot 20250504 131808 Chrome
Advertisements
Advertisements

ऋषिकेश की गलियों में एक सांड इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। उसका कारनामा देखकर हर कोई हैरान है और इस समय इंटरनेट पर उसका एक वीडियो छाया हुआ है।

इस बार सांड ने स्कूटी को दो पैरों पर दौड़ा कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। ये घटना सीसीटीवी फुटेज में आ गई है और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


लोग इसे देखकर अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं सांड स्कूटी पर सवार होकर इधर-उधर घूम रहा है जिस किसी ने इस वीडियो को दिखा उसे हंसी आ गई। 32 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड स्कूटी चला रहा है।


फुटेज में दिखाई पड़ रहा है कि सांड सड़क पर इधर डोल रहा है तभी उसे किनारे खड़ी की स्कूटी दिखाई देती है। पहले वह स्कूटी को चारों ओर देखता है, फिर अचानक अपनी आगे की दो टांगें स्कूटी पर रख देता है।

हैरानी की बात यह है कि स्कूटी बिना एक्सीलेटर के ही चल पड़ती है. शुरुआती 10-12 सेकंड तक स्कूटी पूरी रफ्तार में दौड़ती है और आगे जाकर दीवार से टकरा जाती है। टक्कर के बाद सांड गिरते-गिरते बचता है और फिर अपने चार पैरों पर खड़ा होकर दुम हिलाते हुए चला जाता है।


इस वीडियो को शानदार बनाने के लिए एडिटर ने तीन अलग-अलग एंगल से सीसीटीवी कैमरा की फोटोस को एक साथ जोड़ दिया है। इससे सांड की हरकत सब देखी जा सकती है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल X पर @askbhupi ने इसे शेयर किया है। इस वीडियो कैप्शन में लिखा है “इंसानों को स्कूटी चोरी करते तो कई बार देखा होगा लेकिन ऋषिकेश में पहली बार स्कूटी चोरी करने का मामला कुछ अलग है। यहां गली में घूमने वाले आवारा सांड भी बाइक स्कूटी की शौखीन हैं।’


वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और कमेंट सेक्शन में लोगों के मजेदार रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा पहली बार हुआ है।”

दूसरे ने मजाक में पूछा, “इसका ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं?” तीसरे यूजर ने हंसी वाले इमोजी के साथ लिखा, “सांड भाई ये सब क्या है?” वहीं, चौथे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “सांड दिशा भटक गया है। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर मौज ले ली है।