देहरादून की सड़कों पर मचा हंगामा, नशे में धुत युवती का वीडियो वायरल

Advertisements Advertisements उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का नशे की हालत में सड़क पर बैठने का वीडियो तेजी से…

n6679139811749573879591356c41e8aab3ca67b225a602b3a32e2aca85209021727b7306fa2e92a1837b9b
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का नशे की हालत में सड़क पर बैठने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना अब सभी के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।


प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की युवती इतनी ज्यादा नशे में थी कि वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। सड़क पर लड़खड़ाते हुए वह चल रही थी और फिर अचानक बैठ गई। यह स्थिति न केवल खुद उसके लिए बल्कि आने जाने वाले लोगों के लिए भी काफी खतरा बन गई थी।

सड़क पर चल रहे वाहन उसके लिए खतरा थे।
कई मिनट तक युवती सड़क के बीचो-बीच बैठी रही जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ और लोगों की भीड़ जमा हो गई।


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती को संभालने के लिए एक युवक और एक पुलिसकर्मी मौके पर आते हैं। युवक ने युवती का हाथ पड़कर उसे सुरक्षित तरीके से सड़क के किनारे कर दिया और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं। कुछ लोगों ने युवती की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, वहीं कई यूजर्स ने समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।