मेरठ से आया मौत का लाइव वीडियो, बस जरा से बात कर चाकू से गोदकर मार डाला शख्स को, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Advertisements Advertisements भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले उसे…

n66789157017495740046527a7b37a186a2ef5195a413b2cdf3166dfc3858972a1a1a0ccf1c84aca31761b2
Advertisements
Advertisements

भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले उसे बेल्ट से खूब पीटा और फिर चाकू से ताबड़तोड़ बार करके उसको मार डाला।

इस हत्या में शख्स की आंते भी बाहर आ गई। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया जाएगा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना का यह वीडियो जब से सामने आया है तब से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मेदपुर निवासी अफजल टेलर का काम करता था। सोमवार को वह गांव के ही नौशाद और एक अन्य युवक के साथ आम के बाग में शराब पी रहा था।

शाम करीब 6 बजे नौशाद ने अफजल से 500 रुपये की मांग की। जब अफजल ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों में कहासुनी हो गई। नौशाद घर भागा, उसके बाद वह अपने भाई इसरार और अन्य परिजनों को लेकर लौटा।


अफजल जैसे ही नौशाद के घर के सामने से निकला आरोपियों ने उसे घेर लिया और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया सड़क पर उसे गिरकर खूब पीटा।

39 सेकंड के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक को कैसे लात घुसे मारे जा रहे हैं और बेल्ट से पीटा जा रहा है फिर इसरार नामक युवक अफजल के पेट में चाकू से कई वार करता है। अफजल मौके पर लहूलुहान होकर गिर गया।


मृतक के चाचा गुलफाम ने आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर को आरोपी पक्ष के लोग उनके घर आए थे और धमकी दी कि “ईद पर हमारे बकरे नहीं बिकने दिए, अब जान से मारेंगे।” शाम को इसी रंजिश में अफजल की हत्या कर दी गई। गुलफाम ने इसरार, नौशाद, चांद, समीर और यामीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।


एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुख्य आरोपी इसरार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी पक्ष के लोग गांव छोड़कर फरार हैं।