टेंपो ट्रेवलर व बस के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, मची चीख पुकार

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कई लोग घायल हो गए। इस भिड़ंत में टेंपो ट्रैवलर के…

There was a fierce collision between a tempo traveler and a bus, there was screaming and shouting

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो ट्रैवलर और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कई लोग घायल हो गए। इस भिड़ंत में टेंपो ट्रैवलर के आगे का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से चालक और महिला फंस गई।

इसी बीच हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है।

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर के एक साइड का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें टेंपो ट्रैवलर का चालक और एक महिला अंदर ही फंस गए। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद वाहन चालक और महिला को बाहर निकाला गया।

वहीं, पुलिस की टीम ने पुलिस वाहन और एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ भेजा। टेंपो ट्रैवलर चालक और महिला के अलावा अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं । जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर और बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।