प्रेमी से बात कर रही थी युवती भाई ने डांटा तो हुई बागी, फिर इस तरह हुआ समझौता

हरिद्वार के लक्सर में युवती ने प्रेमी से साथ जाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी। तभी पकड़े…

The girl was talking to her boyfriend, when her brother scolded her she became rebellious, then a compromise was reached like this

हरिद्वार के लक्सर में युवती ने प्रेमी से साथ जाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा कर दिया। युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी। तभी पकड़े जाने पर भाई ने डांटा तो नाराज युवती घर से निकलकर सड़क पर पहुंच गई, और युवती ने अपने प्रेमी को भी फोन कर बुला लिया।

जिसके बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, और युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही पुलिस ने मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन युवती प्रेमी संग जाने की बात पर अड़ गई। वही लास्ट में शादी के आश्वासन पर युवती परिजनों के साथ चली गई।

पूरा मामला सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र का है। यहां एक युवती का दूसरे गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। एक शाम जब युवती फोन पर अपने प्रेमी से बात कर रही थी तो तभी उसके भाई ने युवती को बात करते हुए पकड़ लिया।

जिससे नाराज होकर भाई ने युवती को डांट लगा दी। गुस्से में युवती अपने परिजनों को घर में बंद कर बाहर आ गई और अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया। साथ ही अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी। सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर आ गए और रात को ही युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के सामने युवती ने बताया कि उसके प्रेमी से पिछले पांच महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ही बालिग हैं और अपनी इच्छा से शादी करना चाहते हैं। लेकिन दोनों की बिरादरी अलग होने के कारण परिजन शादी के लिए नहीं मान रहे हैं।

वहीं अगले दिन सुबह पुलिस ने दोनों के परिजनों को चौकी बुलाया। दोनों के परिजनों ने युवती को अपने घर जाने के लिए कहा, पर युवती नहीं मानी और प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी। बाद में दोनों के परिजनों की सहमति पर शादी का आश्वासन देने पर युवती अपने परिजनों के साथ घर गई। इस मामले पर चौकी प्रभारी लोकपाल ने दोनों पक्ष की ओर से समझौता नामा लिखवा लिया गया है।