हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेलवे लाइन पर एक महिला और एक पुरुष की लाश पड़ी मिली। ये मामला रविवार दोपहर का है जब तेज रफ्तार ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने ट्रैक पर दो शव देखे। हालत देखकर ऐसा लगा कि दोनों ने जानबूझकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके से न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही कोई सुसाइड नोट। ऐसे में ये भी साफ नहीं हो सका कि दोनों कौन थे और कहां से आए थे। पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है लेकिन किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
जांच अधिकारी कह रहे हैं कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जब तक मृतकों की पहचान नहीं हो जाती तब तक कुछ भी तय मान लेना जल्दबाज़ी होगी। इलाके के लोग भी इस घटना को लेकर हैरान हैं और तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ इसे प्रेम प्रसंग मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी गहरी साजिश का हिस्सा कह रहे हैं। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।