मई के शुरुआत में बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से गर्मी में थोड़ी राहत मिली थी। सोमवार को थोड़ा मौसम खुला हुआ था तो गर्मी तेज हो गई।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 15 मई तक प्रदेश भर में चटख धूप खिली रहेगी जिससे तपिश और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
मैदानी इलाकों में धूप खिली है जिससे तापमान और बढ़ता जा रहा है। दिन चढ़ने के साथ तपिश भी बढ़ रही है। मौसम विज्ञान का कहना है कि 16 मई को एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदल सकता है।
इस दिन प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा। मौसम के बदले पैटर्न की वजह से इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।