उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलाकांडा क्षेत्र से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर आई है जहां एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया और इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ जब बारात से लौट रहा वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।