बारात से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, दो की मौत

Advertisements Advertisements उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलाकांडा क्षेत्र से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर आई है जहां एक बोलेरो वाहन गहरी…

Screenshot 2025 05 05 15 40 14 68 f9ee0578fe1cc94de7482bd41accb329
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलाकांडा क्षेत्र से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर आई है जहां एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया और इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ जब बारात से लौट रहा वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया।

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।