उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का आरोप:: बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में विफल रही है सरकार

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा, राज्य में बच्चियों व महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म, हत्याओं पर रोक…

Screenshot 2025 0505 175921
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा:: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा, राज्य में बच्चियों व महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म, हत्याओं पर रोक लगाने में विफल रही है।


उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि अंकिता हत्याकांड, हरिद्वार, बहादराबाद गैंगरेप व हत्या, दुग्धसंघ लालकुआं में सल्ट में दुष्कर्म के तमाम मामलों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं संलिप्तता बताती है कि भाजपा नैनीताल में दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है जिसकी पार्टी निंदा करती है।


उपपा अध्यक्ष ने अल्मोड़ा बंद के बाद ज़ारी बयान में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अंकिता हत्याकांड में उत्तराखण्डियों द्वारा एक स्वर से इस मामले के मुख्य किरदार वीवीआईपी को सामने लाने व गिरफ्तार करने की मांग को भटकाती रही और निचले कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले की सीबीआई जांच का पूरी ताकत से विरोध किया जो भाजपा के असली चरित्र को बेनक़ाब करता है।


उपपा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। नैनीताल में भाजपा समर्थकों द्वारा जिस तरह से निर्दोष दुकानदारों से अभद्रता व पिटाई कर दहशत पैदा की है और समुदाय विशेष व अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों के साथ हिंसक व्यवहार किया गया, वह इस हिमालयी राज्य के लिए भारी चिंता की बात है।
उपपा ने कहा कि भाजपा सुनियोजित रूप से उत्तराखंड की जनता के मंहगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधनों की लूट से ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक उन्माद पैदा कर रही है जिसको लेकर जनता को सजग रहने और मुक़ाबला करने की आवश्यकता है।