मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया क्षेत्र के रहने वाले एक 13 वर्षीय छात्र की गुजरात के नवसारी जिले में हार्ट अटैक से रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई।
मेघ भंसाली नाम के क्या यह छात्र तपोवन आश्रम शाला में रहकर पढ़ाई कर रहा था यह घटना 24- 25 में की है जब मेघ के सीने में दर्द था लेकिन एसिडिटी या गैस का दर्द से मान लिया गया। दर्द बढ़ता गया लेकिन सही इलाज न मिलने पर उसकी हालत और बिगड़ गई
जो बात इस घटना को और रहस्यमयी बनाती है, वो है आश्रम में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग।
इसमें साफ दिख रहा है कि हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा मेघ को खुद ही संभालने की कोशिश करता रहा। न तो रात में डॉक्टर को बुलाया गया, न ही उसे अस्पताल ले जाया गया। जब सुबह अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक मेघ दम तोड़ चुका था।
मेघ के पिता सचिन भंसाली और चाचा अतुल भंसाली खेतिया के मूल निवासी हैं लेकिन वर्तमान में महाराष्ट्र के शहादा में रहते हैं वहां वह गिफ्ट शॉप चलते हैं परिजनों ने दो दिन पहले ही मेघ को शहादा से नवसारी के तपोवन आश्रम शाला में एक्स्ट्रा क्लास के लिए भेजा था और किसी को नहीं पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा।
मेघ की मौत के बाद परिजन नवसारी पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच व जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आश्रम ट्रस्ट ने फिलहाल सहायक हर्षद को सस्पेंड कर दिया है।
मेघ का अंतिम संस्कार 25 मई की रात खेतिया में किया गया। उसके परिजन अब भी सदमे में हैं और किसी से बातचीत की स्थिति में नहीं हैं।
पारिवारिक मित्र राजेश नाहर के मुताबिक, नवसारी स्थित तपोवन आश्रम शाला के ट्रस्ट सदस्य जल्द ही खेतिया पहुंचेंगे और परिजनों से मुलाकात कर मामले में आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे।