19 मई की रात आगरा के छत्ता थाना इलाके में एक महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि उसके पति ने घर के बाहर अपना ऑटो खड़ा किया था। इसी बात पर मोहल्ले के तीन लड़कों छोटू मुकीम और बादशाह ने ऑटो हटवाने को कहा। पति ने कहा कि खाना खा लूं फिर हटा दूंगा। लेकिन तीनों युवक गालीगलौज करने लगे और झगड़ा बढ़ा दिया।
आरोप है कि तीनों जबरन घर में घुस आए और महिला के पति को पीटने लगे। जब महिला ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसके कपड़े फाड़ दिए गए और लाठी से हाथ पर वार कर उसकी हड्डी तोड़ दी गई।
घटना की शिकायत महिला ने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद महिला डीसीपी सिटी सोनम कुमार के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। डीसीपी ने थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।