अमेरिका और चीन के बीच जो व्यापार को लेकर तनाव था. उसमें अब थोड़ा सुकून आया है. उधर भारत और पाकिस्तान के बीच भी हालात थोड़े बेहतर हो गए हैं. इन सबका असर अब सीधा दिखने लगा है सोने चांदी के बाजार पर. अब लोग रिस्क लेने को तैयार हो रहे हैं. ऐसे में जो पहले सुरक्षित निवेश मानकर सोने की तरफ भागते थे. उनका रुख अब थोड़ा बदल गया है.
आज सुबह जब बाजार खुला. तो सोने के रेट में गिरावट देखी गई. चौबीस कैरेट वाला सोना करीब पांच सौ अड़सठ रुपये टूटकर साढ़े तिरानवे हजार के करीब पहुंच गया. वहीं चांदी भी आठ सौ इकहत्तर रुपये की गिरावट के साथ करीब पचानवे हजार नौ सौ के आस पास आ गई.
यह जो रेट हैं. वह इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए हैं. इनमें जीएसटी शामिल नहीं है. हो सकता है आपके शहर में यह रेट थोड़ा ऊपर नीचे हों. दोपहर में बारह बजे के करीब जो भाव आए हैं. वह यही हैं.
जीएसटी जोड़ने के बाद आज सोने का रेट करीब छियानवे हजार पांच सौ के पार चला गया है. जबकि चांदी अट्ठानवे हजार से ऊपर बिक रही है. अक्षय तृतीया के आस पास सोना एक लाख रुपये के पार जा चुका था. लेकिन अब उसमें करीब चार से पांच हजार रुपये की गिरावट आई है.
चांदी भी सौ हजार से फिसलकर पचानवे हजार के करीब पहुंच चुकी है. सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि ये समय खरीदारी के लिहाज से अच्छा हो सकता है. क्योंकि दाम में जो नरमी आई है. वो लंबे वक्त के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
आईबीजेए के मुताबिक तेईस कैरेट सोना भी आज पांच सौ पैंसठ रुपये टूटकर तिरानवे हजार चार सौ एक रुपये पर पहुंच गया. बाइस कैरेट सोना भी चार सौ रुपये टूटकर करीब पचानवे हजार के नीचे आ गया. अठारह कैरेट सोना अब सत्तर हजार के पास है. और चौदह कैरेट का रेट चौवन हजार आठ सौ के आसपास पहुंच गया है.
वैश्विक बाजारों में जो ठंडक आई है. उसका असर सोने चांदी के भावों पर साफ नजर आ रहा है. अब देखना होगा कि आगे फिर से इनकी चमक लौटती है या नहीं.