हमारे देश में सरकारी विभागों के कामों को लेकर हमेशा सवाल उठते आए हैं। अधिकतर कार्यों में हमें लापरवाही ही देखने को मिलती हैं। वह चाहे किसी सरकारी भर्ती की परीक्षा हो या फिर सड़क का निर्माण और इसके कारण कई बार जनता की वाहवाही बटोरने की मनसा से आए नेताओं को भी शर्मिंदा होना पड़ता है और ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर से भी सामने आई है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो बेहद ही हैरान करने वाली है और जिसे सुनकर हंसी भी आती है और दुख भी होता है। दरअसल बिजनौर के सिंचाई विभाग ने हल्दौर के पास किशनपुर चौराहे के पास से होकर जाने वाली एक नहर की पटरी पर सड़क बनवाई थी। इस सड़क की लागत लगभग सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह 3 किलोमीटर लंबी सड़क है। इस सड़क के उद्घाटन के लिए आज दोपहर के समय बीजेपी विधायक सुचि मौसम चौधरी यहां पहुंची थी। उन्होंने सड़क के उद्घाटन के लिए नारियल सड़क पर मारा तो नारियल तो नहीं फूटा,वलेकिन सड़क जरूर टूट गई। यह घटना से विधायक नाराज हो गई और वहीं धरने पर बैठ गई।
जांच की मांग की
बीजेपी विधायक सुचि मौसम चौधरी ने इस घटना के बाद प्रशासन से जांच कराने के लिए की। उन्होंने कहा कि सड़क के सैंपल लो ताकि उसकी जांच कराई जा सके।