टीवी की चकाचौंध के पीछे छिपा दर्द, दीपिका कक्कड़ से हिना खान तक कैंसर की मार झेल रहे हैं कई सितारे

Advertisements Advertisements टीवी की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार और रंगीन नजर आती है अंदर से उतनी ही तकलीफें और संघर्षों से भरी हुई है।…

n666876797174895217442793ca63cb592931f9a1e5fc2b0a44bce233995bcd2254d9449c4acbbbc1427ed5
Advertisements
Advertisements

टीवी की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार और रंगीन नजर आती है अंदर से उतनी ही तकलीफें और संघर्षों से भरी हुई है। यहां हर दिन किसी न किसी कलाकार की जिंदगी नई चुनौती से गुजरती है। कभी ये चुनौती करियर से जुड़ी होती है तो कभी यह लड़ाई होती है जिंदगी और मौत के बीच। हाल ही में ऐसी कई टीवी हस्तियां सामने आई हैं जो गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और इस जंग में उनका हौसला ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गया है।

ससुराल सिमर का में बहू के किरदार से मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ की तबीयत को लेकर बड़ी खबर सामने आई। बताया गया कि उन्हें स्टेज टू लिवर कैंसर है। ये सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए। दीपिका हमेशा मुस्कुराती नजर आती हैं लेकिन उनके अंदर चल रही इस गंभीर लड़ाई की किसी को भनक तक नहीं थी। अब जब यह जानकारी सामने आई है तो फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

दीपिका की तरह एक और नाम जिसने सबको चौंका दिया वह है हिना खान का। छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में शामिल हिना इन दिनों स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। उन्होंने खुद इस बारे में खुलकर बताया है। इलाज के दौरान उन्होंने अपने बाल शेव करवा दिए और कीमोथेरेपी की तकलीफों को भी सबके साथ साझा किया। हिना का जज्बा उनके चाहने वालों के लिए मिसाल बन चुका है। वो हर पल सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं और बीमारी से हार मानने का नाम नहीं ले रहीं।

एक्ट्रेस और मॉडल रोजलिन खान भी कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने स्टेज फोर कैंसर को मात दी है लेकिन उनकी जंग अभी खत्म नहीं हुई। उन्होंने हाल ही में नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी ने उन्हें जिंदगी को देखने का नजरिया बदलना सिखाया है। रोजलिन आज भी अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही हैं लेकिन उनका मनोबल पूरी तरह से मजबूत है।

विभु राघव की कहानी इस फेहरिस्त में सबसे दुखद है। निशा और उसके कजिन जैसे टीवी शो में नजर आ चुके विभु स्टेज फोर कोलन कैंसर से पीड़ित थे। उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी और उनके करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की थी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद विभु को बचाया नहीं जा सका। उनका निधन इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के लिए गहरा सदमा रहा।

छवि मित्तल का नाम भी उन लोगों में शामिल है जिन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। उन्हें दो हजार बाईस में शुरुआती स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। इसके बाद उन्होंने सर्जरी और रेडिएशन थैरेपी करवाई। छवि ने सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी शेयर की और कई महिलाओं को समय पर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। अब भी उन्हें हार्मोन थेरेपी से गुजरना पड़ रहा है जिससे साइड इफेक्ट्स होते हैं लेकिन वो हार नहीं मान रहीं।

सीनियर एक्ट्रेस शगुफ्ता अली भी कैंसर से जूझ चुकी हैं। करीब बीस साल पहले उन्हें एडवांस स्टेज का कैंसर हुआ था। उस वक्त उनका इलाज कराना भी चुनौती भरा था क्योंकि उनके पास आर्थिक संसाधन नहीं थे। उन्होंने उस मुश्किल समय में भी हार नहीं मानी और बीमारी से उबर आईं। अब वो फिर से एक्टिंग में सक्रिय हैं।

इन सभी सितारों की कहानियां सिर्फ उनके संघर्ष की गवाही नहीं देतीं बल्कि ये बताती हैं कि कैमरे के पीछे भी एक जिंदगी होती है जो हर दिन किसी अनदेखी तकलीफ से लड़ रही होती है। टीवी स्क्रीन पर दिखने वाली मुस्कुराहटों के पीछे दर्द के वो पल छिपे होते हैं जिनसे गुज़रना आसान नहीं होता। लेकिन इन कलाकारों ने ये साबित कर दिया है कि हिम्मत और उम्मीद से हर जंग जीती जा सकती है।