देहरादून से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार को चकराता रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक भारी-भरकम पेड़ चलती कार पर आकर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे एक शख्स की मौके पर ही जान चली गई। वहीं, कार में सवार बाकी लोग भी इस हादसे में जख्मी हो गए हैं।
इसी दौरान एक स्कूटी सवार भी उस पेड़ की चपेट में आ गया। जिससे सड़क पर कोहराम मच गया। हादसे के बाद लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन जिस इंसान ने मौके पर दम तोड़ा, उसे बचाया नहीं जा सका।
पेड़ के गिरते ही पूरी सड़क जाम हो गई। लोग घंटों तक फंसे रहे। मौके पर पुलिस भी पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू कराने में जुटी रही। यह पूरा हादसा दिन के वक्त हुआ। जिससे सड़क पर आवाजाही भी ज्यादा थी। लोग कह रहे हैं कि पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो गया था। लेकिन समय रहते उसे हटाया नहीं गया।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं। जब यह पेड़ खतरा बना हुआ था, तो उसे पहले ही क्यों नहीं हटाया गया। अगर ऐसा किया गया होता, तो शायद एक जान बच जाती।