अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

आ​डियों से की गई है छेड़छाड़,सल्ट के विधायक ने दी सफाई कहा केवल विकास को लेकर की थी बात

mla surendra singh jeena

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

jeena

अल्मोड़ा। ​स्याल्दे ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सल्ट विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना के आडियों के वायरल होने के बाद जीना ने सफाई दी है।उन्होंने कहा कि आडियों से छेड़छाड़ की है।और जल्द ही यह स्पष्ट भी हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास की बात उन्होंने जरूर कही थी। और खुद उक्त व्यक्ति ने विपक्ष द्वारा पैसे देने की बात की कही थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि यह गलत है। विकासकार्यों के लिए धनराशि वह क्षेत्र के लिए देते रहे हैं। लेकिन आडियो में से वह बात हटा दी गई जिसमें दूसरे कॉलर ने विपक्ष द्वारा वोट के एवज में धनराशि की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत आडियो से छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया है। मालूम हो कि एक नवंबर को एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें स्याल्दे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए समर्थन देने और हारने वालों के साथ नहीं जाने की नसीहत के साथ ही पैसे की बात भी कही थी। इस आडियो को सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना का बताया जा रहा था। रविवार को जीना से इस बावत अपना पक्ष रखा और कहा कि उनकी बात को रिकार्ड कर आडियो से कांट छांट की गई है।

Related posts

राजकीय महाविद्यालय जैंती के प्राचार्य प्रो0 नर सिंह बिष्ट हुए सेवानिवृत्त

Newsdesk Uttranews

स्व. पप्पू कार्की स्मृति किक्रेट प्रतियोगिता मे ढौरा की टीम विजेता

विमर्श — बिहार में ” का बा ”के बाद 2022 में उत्तराखंड (Uttarakhand) में ”को आल ?”

Newsdesk Uttranews